विस अध्यक्ष ने शहरी विकास मंत्री से की वार्ता

इस मौके पर उन्होंने आस्था पथ की सुरक्षा के लिए निर्माण कार्य किए, चंद्रभागा नदी के ऊपर पुल निर्माण, त्रिवेणी घाट तक पैदल यात्रियों को आवागमन सुविधा, चंद्रभागा नदी के बाएं एवं दाएं तट पर आस्था पथ निर्माण कराने सहित अन्य बिंदुओं पर वार्ता की गई। साथ ही उन्होंने आस्था पथ पर घाटों का पुनर्निर्माण और त्रिवेणी घाट के पार्किंग के पुनर्निर्माण की भी बात कही। इसके अलावा कुंभ मेला व चारधाम जाने वाले वाहनों और श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए कई सड़क मार्गों के निर्माण एवं सुधार कार्य को कुंभ निधि से कराए जाने की बात कही। पेयजल विभाग के अंतर्गत क्षेत्र में ऋषिकेश जलोत्सारण योजना से सीवर लाइनों के बदलने एवं नई सीवर लाइन बिछाने व पेयजल आपूर्ति के संबंध में भी चर्चा हुई। इस पर शहरी विकास मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन योजनाओं को कुंभ निधि से पूरा किया जाएगा।