एनएच-74 घोटाला: 36 और किसानों के खिलाफ दाखिल होगी चार्जशीट

उत्तराखंड के बहुचर्चित एनएच-74 भूमि मुआवजा घोटाले के 36 आरोपित किसानों के खिलाफ हाईकोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इन किसानों को दो सप्ताह पहले ही एसआईटी धारा 41 का नोटिस तामिल करा चुकी है। वहीं, इसी महीने एसआईटी बाजपुर की तीन महिलाओं समेत 14 किसानों के खिलाफ हाईकोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। एनएच भूमि मुआवजा घोटाले में पूर्व में पांच पीसीएस अधिकारियों को जेल भेजा गया था। वर्तमान में सभी अधिकारी जेल से रिहा होने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

वहीं, किसानों ने अधिकारियों से मिलीभगत कर अपनी भूमि का बैक डेट में 143 कराकर गलत तरीके से करोड़ों का मुआवजा ले लिया था। अब जल्द ही हाईकोर्ट में आरोपी किसानों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी की जा रही है।