अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की शनिवार को हुई बैठक में संतों ने कुंभ के धीमे कार्यों पर नाराजगी जताई है। संतों ने कहा कि अब कुंभ मेला शुरू होने में एक साल से कम समय रह गया और स्थायी कार्य शुरू ही नहीं हो सके। बैठक में हरिद्वार-दिल्ली हाईवे चौड़ीकरण का काम समय पर पूरा करने और श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट में संतों को समुचित स्थान देने की मांग केंद्र सरकार से की गई। आज रविवार को हरिद्वार आ रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के साथ होने वाली बैठक में भी कुंभ कार्यों की सुस्ती पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया।
शनिवार को कनखल स्थित निर्मल अखाड़े में आहूत बैठक में कुंभ की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सभी संतों ने अभी तक कुंभ कार्यों की गति को नाकाफी बताया। बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि राज्य सरकार से कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर लगातार संवाद बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बैठक में अखाड़ों के सामने वाले मार्गों का निर्माण जल्दी करने, उनकी छावनियों में किए जाने वाले निर्माण भी जल्दी कराने का प्रस्ताव पास किया गया।
शनिवार को कनखल स्थित निर्मल अखाड़े में आहूत बैठक में कुंभ की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सभी संतों ने अभी तक कुंभ कार्यों की गति को नाकाफी बताया। बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि राज्य सरकार से कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर लगातार संवाद बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बैठक में अखाड़ों के सामने वाले मार्गों का निर्माण जल्दी करने, उनकी छावनियों में किए जाने वाले निर्माण भी जल्दी कराने का प्रस्ताव पास किया गया।
प्रयाग कुंभ की तर्ज पर हो व्यवस्थाएं
परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला भारतीय सनातन परंपराओं का केंद्र बिंदु है। प्रयागराज की तर्ज पर ही हरिद्वार के कुंभ मेले की व्यवस्थाएं की जानी चाहिए। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि सभी प्रस्तावों को रविवार को मुख्यमंत्री के साथ होने वाली अखाड़ा परिषद की बैठक में रखा जाएगा। उन्होंने अखाड़ों की छावनियों के आसपास से अतिक्रमण हटाने की बात कही।
राम मंदिर ट्रस्ट में श्रीमहंतों को करें शामिल
श्री पंच निर्वाणी अणी अखाड़े के श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट में तीनों वैष्णव अणी अखाड़ों के श्रीमहंतों को लिया जाए और जगद्गुरू रामानंदाचार्य को भी ट्रस्ट में जगह दी जानी चाहिए। श्रीपंच निर्मोही अणी अखाड़े के श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि बैरागी कैंप से अवैध कब्जे हटाकर मेला भूमि का विस्तार किया जाना आवश्यक है।
श्री पंच निर्वाणी अणी अखाड़े के श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट में तीनों वैष्णव अणी अखाड़ों के श्रीमहंतों को लिया जाए और जगद्गुरू रामानंदाचार्य को भी ट्रस्ट में जगह दी जानी चाहिए। श्रीपंच निर्मोही अणी अखाड़े के श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि बैरागी कैंप से अवैध कब्जे हटाकर मेला भूमि का विस्तार किया जाना आवश्यक है।